नैनीताल। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की ओर से नैनीताल बैंक प्रबंधन से वार्ता के बाद नगर में सोलर लाइट्स लगाने का रास्ता साफ हो गया है। पालिकाध्यक्ष ने सभी वार्ड सभासदों को पालिका कर्मियों के माध्यम से स्थल चयन कर गड्ढा करवाने को कहा है। इसके साथ ही बैंक की ओर से वार्डों में सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी। बता दें कि अप्रैल माह से पालिका में लाइट्स पड़ी हुईं हैं लेकिन इन्हें लगाया नहीं जा सका है। पालिकाध्यक्ष ने लोगों की दिक्कत व सभासदों की जवाबदेही के क्रम में इसे गंभीर मानते हुए बैंक प्रबंधन से वार्ता की। कहा शीघ्र ही प्रत्येक वार्ड में चार-चार लाइट्स के अनुपात में शहर के सभी 15 वार्ड में लाइट्स लगा दी जाएंगी।
नैनीताल बैंक की मदद से लगेंगी सोलर लाइट्स
RELATED ARTICLES