नैनीताल। मल्लीताल ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार रात हुए अग्निकांड ने किसी के अरमान लील लिए तो किसी का कारोबार पटरी से उतर गया। पानी से दुकान का सामान खराब होने के बाद शुक्रवार को भी दुकानों में पानी टपक रहा था। इस दौरान दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आए। अग्निकांड में आवासीय क्षेत्र के अलावा दस से अधिक दुकानदारों को नुकसान हुआ है। पद्मा देवी का कहना है कि हमारा परिवार यहां लगभग सात दशकों से रह रहा था। घटना से घरेलू सामान खराब होने के साथ जरूरी प्रपत्र खो गए। घर रहने लायक नहीं रहा, ऐसे में पूरे परिवार ने अन्यत्र शरण ली हुई है। अंचित कनौजिया का कहना है कि चार दशक से यहां कनौजिया परिवार कारोबार कर रहा है। घटना के दिन दुकान से सामान बाहर निकाल कर मार्ग पर या समीप के होटल, रेस्टोरेंट में रखा गया। इस दौरान कुछ शरारतियों ने सामान भी लूट लिया। पानी से भी सामान को काफी क्षति हुई है। आनंद जोशी का कहना है कि दो दशकों से अधिक समय से स्नाउट एडवेंचर संस्था चला रहा हूं। आग से कार्यालय में रखा पूरा सामान स्वाहा हो गया। ब्यूटी पार्लर संचालक गायत्री खाती का कहना है कि सामान समेत अग्रिम भुगतान के लगभग 80 हजार रुपये भी जल गए। दुकानदार मो. इमरान, किराना कारोबारी नरेंद्र करायत, चौधरी जूस बार, फर्नीचर कारोबारी प्रदीप दुम्का, आन सिंह मेहरा, शैलेंद्र आदि को भी नुकसान हुआ है।
किसी के कारोबार पर फिरा पानी किसी के अरमान स्वाहा
RELATED ARTICLES