Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधबेटे की गवाही ने पहुंचाया जेल श्रीनगर में पत्नी की हत्या करने...

बेटे की गवाही ने पहुंचाया जेल श्रीनगर में पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

श्रीनगर। आखिरकार पत्नी की हत्या को आत्महत्या बताकर बचने की कोशिश करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को उसकी ही बेटे की गवाही ने जेल पहुंचाया। आरोपी पति अभी तक पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या बता रहा था। लेकिन उसके (आरोपी) के ससुराल पक्ष और पत्नी के मायके वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. फिर मामले की बारीकी से जांच शुरू की। जब पुलिस ने परत दर परत जांच की तो आरोपी पति ही निकला. बीती 4 जुलाई को देहरादून जिले के रायवाला के प्रतीतनगर निवासी शिवलाल ने श्रीनगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 30 जून की रात करीब 11.32 बजे उनके दामाद राजेश कुमार ने उनकी बेटी रीता देवी हाल निवास नागेश्वर गली, श्रीनगर की मारपीट कर हत्या कर दी है. इस शिकायत के आधार पर श्रीनगर कोतवाली में मु.अ.सं- 43/2024 धारा 302 के तहत राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वहीं, जब पुलिस ने राजेश कुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है. इसके लिए राजेश ने बकायदा फंदा आदि भी लगाया था. ताकि, आत्महत्या लग सके। जिससे मामला पेचीदा हो गया। पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक को घटना जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने 22 जुलाई को राजेश कुमार के नाबालिग बेटे को कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 183 (BNSS) के तहत नाबालिग के बयान दर्ज करवाए. जिसमें नाबालिग (आरोपी के बेटे) ने बताया कि बीती 30 जून को रात उसके पिता (राजेश कुमार) ने मामूली विवाद पर उसकी मां रीता देवी के सिर पर बैट मार दिया था। साथ ही गला दबाकर हत्या कर दिया. इतना ही नहीं उसके पिता ने धमकाते हुए यह बात किसी को न बताने को कहा। नाबालिग के बयानों और सबूतों के आधार पर आरोपी राजेश कुमार (मृतका के पति) को पुलिस ने पौड़ी से गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी राजेश कुमार को कोर्ट में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले में श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि नाबालिग बेटे की गवाही के आधार पर आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments