Saturday, October 18, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डसपा संस्थापक मुलायम को पुण्य तिथि पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

सपा संस्थापक मुलायम को पुण्य तिथि पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

काशीपुर/बाजपुर। सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्य तिथि पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को प्रदेश सचिव सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू के कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें पार्टी संस्थापक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सदैव किसानों, गरीबों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर संघर्ष किया। वहां पर मो. नाजिम सफी, अमित कुमार, मंगत राम, विक्की बाटला मौजूद रहे। उधर, बाजपुर में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि वे विकास के साथ ही सांस्कृतिक पहचान और भौगोलिक संतुलन को भी महत्व देते थे। वहां बीडीसी अमित कुमार, मो. आजम, नितिन दिवाकर, रहीस लाला, अमन प्रजापति, रोबिन मसीह, दीपक कुमार, हर्ष शर्मा सहित अनेक मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments