खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने व दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिले में विशेष निगरानी रखी जा रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सख्त निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। सचिव स्वास्थ्य व आयुक्त खाघ संरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग डॉ. आर. राजेश कुमार के आदेश पर प्रदेश में छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। बाहरी राज्यों से मिलावटी मावा, मिठाई व पनीर की सप्लाई रोकने के लिए सीमाओं पर निगरानी है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि दीपावली तक पूरे प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की तर्ज पर निगरानी दल का गठन किया गया है। जिन क्षेत्रों से मिलावट की शिकायतें मिल रही हैं, वहां चेकिंग की जा रही है।
अमानतगढ़ में बड़ी कार्रवाई 10 क्विंटल मावा जब्त
दीपावली से पहले खाद्य संरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना बुग्गावाला क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी अमानतगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मुजफ्फरनगर से देहरादून आ रहे वाहन की तलाशी ली, जिसमें लगभग 10 क्विंटल मावा बरामद हुआ। मावा में मिलावट की आशंका के चलते नमूने संग्रह कर रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वाहन चालक आरिफ पुत्र मोहम्मद नईम और मावा के मालिक छुट्टन लाल प्रमोद कुमार, निवासी मुजफ्फरनगर से पूछताछ की जा रही है। मावा देहरादून के हनुमान चौक क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। इस कार्रवाई में एफडीए के उपायुक्त आरएस रावत, सहायक आयुक्त हरिद्वार एमएन जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन मौजूद रहे।