नैनीताल। मल्लीताल खेल मैदान में क्रिकेट पिच तैयार होने के साथ ही खेल विभाग और नगर पालिका आमने सामने हैं। दोनों ने ही 27 जनवरी से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीमें आमंत्रित कर दी हैं। अब देखना यह होगा कि मैदान पर कौन सी प्रतियोगिता होगी। खेल विभाग ने 27 जनवरी से लोकल ओपन पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। इसी तिथि से ही डीएसए और नगर पालिका की ओर से पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का फैसला किया है। डीएसओ निर्मला पंत ने बताया प्रतियोगिता के लिए 28 टीमों ने आवेदन कर दिए हैं। पहले आओ पहले पाओ के तहत 32 टीमें निशुल्क प्रतिभाग करेंगी। पालिका की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है लेकिन टीमों के पंजीकरण होने के चलते प्रतियोगिता स्थगित नहीं की जा सकती है। वहीं डीएसए और नगर पालिका पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता कराने की तैयारी में जुटा है। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के अनुसार खेल मैदान में पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता होनी है। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। डीएसए सचिव रवि जोशी ने कहा कि 27 जनवरी से 25 फरवरी तक पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। 25 टीमों ने पंजीकरण करा लिए हैं। सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
प्रतियोगिता के लिए खेल विभाग और नगर पालिका आमने-सामने
RELATED ARTICLES







