अल्माेड़ा। एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय में आयोजित अंतर क्षेत्रक खो-खो प्रतियोगिता के महिला और पुरुष वर्ग में एसएसबी क्षेत्रक अल्मोड़ा का दबदबा रहा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंगलवार को एसएसबी क्षेत्रक अल्मोड़ा और एसएसबी क्षेत्रक पीलीभीत के बीच महिला और पुरुष वर्ग में खो- खो मुकाबला खेला गया। क्षेत्रक अल्मोड़ा ने दोनों वर्ग में जीत दर्ज की।उप महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल ने उम्मीद जताई कि भविष्य में खिलाड़ी अपने खेल के दम पर एसएसबी और देश का नाम रोशन करेंगे । वहां कमांडेंट बीसीजोशी, उप कमांडेंट वीरेंद्र सिंह चौधरी, उप कमांडेेंट रविनंद झा, उप कमांडेट विपिन कुमार कटारा, उप कमांडेट निमित अहलावत, सहायक कमांडेंट राजकुमार सहित जवान मौजूद रहे।
खो- खो स्पर्धा में एसएसबी क्षेत्रक अल्मोड़ा का दबदबा
RELATED ARTICLES