गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून में हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल को विशिष्ट कार्य करने पर राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया। राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पदक देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही हरिद्वार में तैनात छह पुलिसकर्मियों को भी पदक से नवाजा गया है। डीजीपी दीपक सेठ ने सभी को बधाई दी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और एएसपी लोकजीत सिंह को राज्यपाल ने राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। इनके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ ने सीओ राकेश रावत को सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड, एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर, विशिष्ट कार्य के लिए बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड, एएसआई मोहिनी देवी को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर, आरक्षी वसीम अकरम को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर देकर सम्मानित किया है।
एसएसपी डोबाल को मिला राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक
RELATED ARTICLES