हल्द्वानी। सेंट लॉरेंस स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गर्ल्स कैटेगरी में सेंट लॉरेंस स्कूल ने ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में सेंट लॉरेंस ने सेंट थेरेसा स्कूल को 14-8 के स्कोर से हराया। बॉयज़ कैटेगरी में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ने सेंट लॉरेंस स्कूल की टीम को 23-18 के रोमांचक स्कोर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। शनिवार को समापन के दिन 13 रोमांचक मैच खेले गए। बालक वर्ग में गुरुकुल इंटरनेशनल के लाखन सिंह नगरकोटी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सेंट लॉरेंस स्कूल के पवन सिंह गढ़िया बेस्ट शूटर, गुरुकुल इंटरनेशनल के दीपेश को इमर्जिंग खिलाड़ी का खिताब मिला। बालिका वर्ग में सेंट थेरेसा की खुशी जोशी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सेंट लॉरेंस स्कूल की दृष्ना बिष्ट को बेस्ट शूटर और हिमानी दरम्वाल को इमर्जिंग खिलाड़ी का खिताब मिला। मुख्य अतिथि पावरलिफ्टर मुकेश पाल, प्रधानाचार्य गुरुकुल स्कूल जेपी सिंह, निदेशक मनीष नैनवाल और प्रधानाचार्य शिवालिक स्कूल पीएस अधिकारी, कात्यायन रौतेला, इंपीरियम स्कूल की प्रधानाचार्य राधा ऐठानी, भव्य भंडारी, हर्षल जोशी आदि रहे। यहां पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, महासचिव मणिपुष्पक जोशी, उप सचिव सौरभ पाठक, प्रवींद्र कुमार रौतेला, सेंट लॉरेंस स्कूल के चेयरमैन अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य अनिता जोशी, उप प्रधानाचार्य अंजू पाठक, समन्वयक संजय सुयाल आदि रहे।
सेंट लॉरेंस और गुरुकुल स्कूल ने जीता बास्केटबॉल टूर्नामेंट
RELATED ARTICLES







