रामनगर। नो वेंडिंग जोन घोषित होने के बावजूद रानीखेत रोड पर बोर्ड के पास ही व्यापारी फड़, ठेले लगाकर सामान बेच रहे हैं। ऐसे में लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। जाम से मुक्ति के लिए पालिका ने रानीखेत रोड को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया था। पालिका ने इसके बोर्ड भी लगाए गए। इस वक्त सीजन के चलते पर्यटकों की भीड़ है। जंगल सफारी के लिए पर्यटक आते हैं, लेकिन रानीखेत रोड पर लगने वाले जाम में वे अक्सर फंस जाते हैं। इसका बड़ा कारण फड़-ठेले ही हैं।
पालिका प्रशासन की कार्रवाई नाकाफी
नो वेंडिंग जोन तो घोषित कर हुए लेकिन पालिका प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की। नगर पालिका ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि जल्द सभी फड़-ठेलों को रानीखेत रोड से हटाया जाएगा।
पालिका ने बनाए सात वेंडिंग जोन
ईओ ने बताया कि पालिका ने सात वेंडिंग जोन बनाए हैं। आस्थान मॉल के पास, एमपी इंटर कालेज के खेल मैदान के पास, बालाजी मंदिर के समीप योगा पार्क, डिग्री कालेज के बाहर, हुंडीवाल गार्डन के पास, पुरानी तहसील की पार्किंग पर और खताड़ी में जीजीआईसी कालेज से पानी की टंकी तक वेंडिंग जोन बनाये जा रहे हैं। वहीं सभी वार्डाें में 20-20 ठेले वालों को पास दिए जाएंगे।