राज्य आंदोलनकारियों ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए शहीद सत्येंद्र चौक पर प्रदर्शन किया। पुतला जलाकर कहा कि ऐसी मानसिकता के व्यक्ति को सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। आंदोलनकारियों ने कहा कि वित्त मंत्री के बयान से पहाड़ी अस्मिता पर कुठाराघात हुआ है। पहाड़ी समुदाय पर उनका हमला बोलना आम बात हो गई है। वह जिस विधानसभा से आते हैं, वहां पहाड़ी मूल के लोगों का वर्चस्व है। बावजूद वह हमेशा पहाड़ विरोधी बयान देते रहते हैं। प्रदर्शन करने वालों में चमन सिंह, अमित सिंह नेगी, द्वारिका सेमवाल, सुमित मेहरा, चरण सिंह कोटियाल, हरीश बिष्ट, संजीव उपाध्याय, अशोक नेगी, जसवीर राणा, हेमंत बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री का फूंका पुतला राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES