पंतनगर। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने शांतिपुरी में उत्तराखंड के गांधी नाम से विख्यात राज्य आंदोलन के नायक इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि मनाई। दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह असगोला ने कहा कि बडोनी ने राज्य के लोगों को नई दिशा देने का काम किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेकर राज्य को नई पहचान दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। जिलाध्यक्ष एमसी पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से वर्ष 2015 में बडोनी की जयंती पर सरकारी कार्यालयों और स्कूल, कॉलेजों में वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई कार्यक्रम नहीं हुए। इस दौरान जीवन सिंह नेगी, भानू प्रताप मेहरा, सोनू बिष्ट, रमेश ऐरी, जमुना जोशी, ख्याली सिंह, खजान मठपाल, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
राज्य आंदोलन के नायक बडोनी को याद किया
RELATED ARTICLES