Sunday, September 21, 2025
Google search engine
HomeअपराधSTF व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई एक ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन...

STF व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई एक ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर में एसटीएफ ने आईटीआई थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एकऑटोमैटिक पिस्टल, दो मैगजीन के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मास्टर माइंड न्यूजीलैंड में बैठकर हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की टीम ने आईटीआई थाना पुलिस के साथ मोहल्ला आर्य नगर, डॉ. सिंह वाली गली में छापा मारा। यहां से हर्ष शर्मा को दो अवैध पिस्टल व दो मैगजीन और .32 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी पर इनाम घोषित था।

पॉलीटेक्निक के सिविल ट्रेड का छात्र है हथियारों का सप्लायर
रुद्रपुर में एसटीएफ और आईटीआई थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर व्हाट्सएप पर न्यूजीलैंड में बैठे गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के संपर्क में रहता था। गूरी के कहने पर वह असलहे डिलीवर करता था और एक असलहा डिलीवर करने की एवज में उसे 10 हजार रुपये मिलते थे। अभियुक्त से बरामद दो अवैध पिस्टल मेरठ में तैयार होना बताया जा रहा है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार अंतरराज्जीय असलहा तस्कर से कुछ जानकारियां मिली हैं। इस पर टीम काम कर रही है।ऊधमसिंहनगर में बड़े पैमाने पर असलहों की सप्लाई की जानकारी एसटीएफ को मिल रही थी। करीब दो महीने से सप्लायर की तलाश में जुटी एसटीएफ ने आईटीआई पुलिस के साथ हथियार सप्लायर हर्ष शर्मा निवासी आर्यनगर, काशीपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से .32 बोर के दो अवैध पिस्टल व दो मैगजीन बरामद की गई थी। वह बरामद असलहे डिलीवर करने के लिए जा रहा था।

संयुक्त टीम ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि 22 साल का हर्ष काशीपुर में ही पॉलीटेक्निक का सिविल ट्रेड में अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके पिता किसी फैक्टरी में इंजीनियर हैं। हर्ष काशीपुर के खरमासा निवासी गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर काम कर रहा था। गुरविंदर ही उसे असलहा कहां से उठाकर किसे देना है, यह बताता था। वह करीब एक साल से गूरी के संपर्क में था। उसे प्रति पिस्टल डिलीवरी की एवज में रुपये मिलते थे। उसने काशीपुर और आसपास के क्षेत्र के अलावा रामपुर और मुरादाबाद में ही एक दर्जन से अधिक असलहा डिलीवर करने की बात स्वीकारी है। गूरी डेढ़ साल पहले ही न्यूजीलैंड गया था। एसटीएफ को अंदेशा है कि गूरी असलहा तस्करी का नेटवर्क चला रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments