हल्द्वानी। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचे सेना के जवान को अस्पताल के चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा के बाद नया जीवन दिया है। राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अरुण जोशी ने बताया कि 17 अगस्त की शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 15 कुमाऊं रेजीमेंट व वर्तमान में 24 गर्ल्स एनसीसी बटालियन अल्मोड़ा में तैनात हवलदार कमलेश मेहता को इलाज के लिए एसटीएच लाया गया। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजीव सिंह के नेतृत्व में डाॅ. प्रतीक शाक्य और डाॅ. सुनीता ने उनका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान एक बार जवान की स्थिति काफी गंभीर हो गई। इस पर चिकित्सकों ने घायल की निरंतर निगरानी शुरू की। गहन इलाज के बाद वह घायल खतरे की स्थिति से बाहर निकले। प्राचार्य डाॅ. जोशी ने बताया कि जवान को सेना के हेलिकॉप्टर से उच्च स्तरीय चिकित्सा के लिए सेना के आरआर हॉस्पिटल दिल्ली भेज दिया गया है।
एसटीएच के चिकित्सकों ने दिया सेना के जवान को नया जीवन
RELATED ARTICLES