हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी से सामान लेने जा रहे युवक को रास्ते में रोककर मारपीट कर दी गई। धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो सगे भाईयों सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, चंद्रशेखर निवासी शिवलोक कॉलोनी फेस-2 रानीपुर ने शिकायत दी। बताया कि उसके घर से कुछ दूरी पर दो भाई अमन व लव रहते हैें। रोजाना आसपास के लोगों से गाली-गलौज करते रहते हैं।
रविवार की रात स्कूटी से दूध लेने के लिए जा रहे थे। तभी अमन ने आगे खड़े होकर उन्हें रोक दिया। आरोप है कि धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिर हाथ व शरीर को दांतों से कांटा, जिससे वह घायल हो गया। फिर कुछ देर बाद अमन अपने भाई लव, बहन लवी, अमित व उसकी पत्नी, प्रकाश, शिवा के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।