परिवहन विभाग, पुलिस व एनएच खंड की संयुक्त प्रारंभिक जांच में मनसा देवी फाटक के समीप मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे का कारण निराश्रित गोवंश और तेज रफ्तार बताया गया है। दुर्घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें हाईवे पर एक गोवंश आता दिख रहा है, जिसे बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे पार्क ट्रक से टकरा गई थी। दुर्घटना में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मनसा देवी फाटक के समीप हरिद्वार हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पार्क ट्रक के नीचे घुस गई थी। दुर्घटना में कार सवार ऋषिकेश निवासी धीरज जायसवाल (31) पुत्र दिनबंधु, हरिओम पांडे (22) पुत्र अरविंद कुमार पांडे निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश, करण प्रसाद (23) पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी लक्कड़ घाट ब्लाॅक सी, विस्थापित कॉलोनी और सत्यम कुमार (20) पुत्र मंगल सिंह निवासी गुर्जर बस्ती श्यामपुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। चारों युवक पेशे से चालक थे और आपस में अच्छे मित्र थे।
बुधवार सुबह परिवहन विभाग, एनएच खंड व पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिवहन विभाग ने भी अपनी जांच आख्या में लिखा है कि प्रत्यक्षदर्शियों व घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज से प्रतीत होता है कि रोड क्राॅस करते गोवंश को बचाने के प्रयास में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गया। ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था।परिवहन विभाग ने डीएम को भेजी रिपोर्ट में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और निराश्रित पशु को बताया है। साथ ही दुर्घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा उपकरण लगाने और हाईवे किनारे खड़े वाहनों पर प्रवर्तन की कार्रवाई करने और निराश्रित पशुओं को नियंत्रित करने का सुझाव दिया है।
रिपोर्ट में दिए सुझाव
रायवाला से चंद्रभागा संपूर्ण मार्ग पर नो स्टॉपिंग, नो पार्किंग एवं स्पीड लिमिट आदि आवश्यक रोड साइन लगाने
घटना स्थल से 100 मीटर पूर्व रेलवे क्राॅसिंग फाटक है, फाटक से 50 मीटर पूर्व व बाद में स्पीड ब्रेकर लगाने
संपूर्ण मार्ग पर कैट-आई्र व डेलीनेटर लगाने
संपूर्ण मार्ग पर रोड मार्किंग करने
निराश्रित पशुओं के कारण घटित होने वाली दुर्घटना के दृष्टिगत मुख्य मार्गों पर पशुओं पर नियंत्रण
मार्ग के किनारे खड़े वाहनों पर कठोर प्रवर्तन कार्रवाई
संयुक्त जांच टीम में यह रहे शामिल
परिवहन विभाग व पुलिस की संयुक्त जांच टीम में एसपी देहात जया बलूनी, एएसपी पूर्णिमा गर्ग, एआरटीओ प्रशासन रावत सिंह कटारिया, एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत, यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार, अपर सहायक अभियंता एनएच डोईवाला अमित कुमार आदि
रेसिंग की भी जताई जा रही आशंका
दुर्घटना का कारण रेसिंग होने की आशंका भी जताई जा रही है। दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त कार के ठीक पीछे एक अन्य कार भी आ रही थी। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार युवक इस अन्य कार से रेसिंग कर रहे हों। क्योंकि कुछ लोगों ने बताया कि कार एक के बाद एक वाहन को ओवर टेक कर रही थी। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण निराश्रित जानवर और तेज रफ्तार प्रतीत हो रहा है। जांच आख्या तैयार कर डीएम देहरादून को भेज दी गई है। – रश्मि पंत, एआरटीओ प्रवर्तन, ऋषिकेश







