नैनीताल। पालिका की कवायद रंग लाई तो शीघ्र ही नैनीताल में राष्ट्रीय पथ प्रकाश योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगेंगी। संस्था पांच वर्ष तक इनकी मेंटेनेंस भी करेगी। स्ट्रीट लाइट में खराबी पर संस्था 48 घंटे में इन्हें दुरुस्त कर देगी। एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के एजीएम टेक्निकल आलोक मिश्रा ने पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल व बोर्ड के समक्ष योजना को साझा करते हुए कहा कि संस्था पुरानी लाइट के साथ ही नई स्ट्रीट लाइट, पोल स्थापित करने समेत अन्य कार्य करेगी। पालिका रिकॉर्ड के मुताबिक पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के 1827 खंभे हैं। संस्था पांच हजार लाइट का अनुबंध करेगी। अनुबंध के बाद संस्था के पास पूरे नगर का डाटा होगा। इसमें प्रत्येक वार्ड में लगे पोलों की अपडेट जानकारी होगी। एक लाइट के खराब होने पर सिस्टम में यह दर्ज हो जाएगा। कम वोल्टेज और शिकायत पर 48 घंटे में समस्या का निस्तारण होगा। पालिका चाहे तो केवल सर्वे करवाकर लाइट निजी माध्यम से लगवा सकती है। पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने कहा कि शीघ्र ही आपसी रायशुमारी के बाद अनुबंध होगा। यहां सभासद ईओ रोहिताश शर्मा, सभासद मनोज जगाती, भगवत रावत, गीता उप्रेती, काजल, गजाला कमाल, लता दफौटी, जीनू पांडे आदि रहे।
नैनीताल में राष्ट्रीय पथ प्रकाश योजना के तहत लगेंगी स्ट्रीट लाइट
RELATED ARTICLES







