मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना स्थित डीएवी कॉलेज में शुक्रवार को एक छात्र द्वारा क्लासरूम में खुद को आग लगाने की घटना से हड़कंप मच गया। छात्र की पहचान उज्ज्वल राणा के रूप में हुई है। साथियों के अनुसार, उज्ज्वल ने लेट फीस को लेकर प्रिंसिपल द्वारा कथित बेइज्जती और पिटाई से आहत होकर यह कदम उठाया। हालांकि, प्रबंधन और पुलिस की ओर से इस संबंध में अभी स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है।उज्ज्वल को कॉलेज में फीस जमा न होने के चलते क्लास में नहीं बैठने दिया जा रहा था। छात्रों का कहना है कि इस दौरान उसके साथ कथित रूप से सख्त व्यवहार किया गया। इस बात को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था।
शुक्रवार को वह क्लास में आया और अचानक अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया।उज्ज्वल ने अस्पताल में दिए कथित बयान में प्रिंसिपल और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने दावा किया कि फीस में देरी की वजह से उसे लगातार डांटा गया और उसके साथ मारपीट की गई। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि मामले की वास्तविक स्थिति की जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और छात्र के साथियों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्र द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी पक्ष के खिलाफ ठोस प्रमाण मिलने पर कार्रवाई होगी। उज्ज्वल की स्थिति फिलहाल अस्पताल में स्थिर बताई जा रही है।







