हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज में हर साल 100 छात्र निशुल्क टैली और कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं। इनमें कुछ छात्रों का निजी कंपनियों में चयन भी हो गया है।एमबी इंटर कॉलेज में करीब तीन साल पहले लीला देवी लीलाधर भट्ट ट्रस्ट के सीईओ और विद्यालय के पूर्व छात्र राज भट्ट के सहयोग से स्किल डवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन शुरू हुआ। हर साल कोर्स के लिए 100 छात्रों का चयन किया जाता है। इसमें कक्षा 9, 10 और 11वीं के छात्रों को बेसिक कंप्यूटर का कोर्स और 12वीं के छात्रों को अकाउंट का कोर्स कराया जा रहा है। इसके लिए दो शिक्षक भी तैनात किए गए हैं। कंप्यूटर कक्षा 45 मिनट और टैली सिखाने के लिए दो पीरियड तय हैं। टैली कोर्स करने वाले 19 बच्चों की निजी संस्थानों में जॉब लग चुकी है। इस बार से कोर्स की अवधि एक साल बढ़ा दी गई है। एमबी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डीके पंत ने बताया कि वर्तमान में अकाउंटेंट और टैली की डिमांड बढ़ गई है, इसलिए इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। वर्तमान में 100 छात्र स्किल डवलपमेंट का कोर्स कर रहे हैं।
एमबी इंटर कॉलेज में पढ़ाई के साथ अकाउंटिंग का ज्ञान भी ले रहे छात्र
RELATED ARTICLES







