Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र जमकर की नारेबाजी सरकार...

पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र जमकर की नारेबाजी सरकार के खिलाफ फूटा एबीवीपी का गुस्सा

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थीय परिषद से जुड़े छात्रों का गुस्सा प्रदेश सरकार पर फूट पड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़ गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। एबीवीपी के छात्र पीजी कॉलेज गोपेश्वर में तीन सितंबर से आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, मंगलवार से कॉलेज में अनशन भी शुरू कर दिया गया है। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित छात्रों का बुधवार को प्रदेश सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा। पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्रों ने शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस गेट खोलकर छत पर गई और किसी तरह छात्रों को नीचे उतारा। उसके बाद छात्र जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से भी विवि को लिखने का आश्वासन दिया है। वहीं अनशन पर बैठे पवन कुमार का दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा।

छात्रों की प्रमुख मांगें
छात्रों की प्रमुख मांगों में परीक्षा परिणाम में हो रही त्रुटियों को शीघ्र ठीक किया जाए।
पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाकर यहां डायरेक्टर की नियुक्ति की जाए।
परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए।
समर्थ पोर्टल का लॉगइन और आईडी महाविद्यालय प्रशासन को दिया जाए।
महाविद्यालय में सभी संकायों में पानी के फिल्टर लगाए जाएं।
छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए।
महाविद्यालय के सभी छात्रावासों का सुधारीकरण और रंग रोगन किया जाए।
रिक्त पदों पर शिक्षकों व सफाई कर्मियों की व्यवस्था की जाए।
पीजी कॉलेज में गृह विज्ञान और संगीत की कक्षाओं का संचालन किया जाए।
छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments