सुभारती यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसमें छात्रों ने साइबर अपराध से बचने के गुर सीखे। साइबर थाना इंचार्ज मनोज बेनीवाल के छात्रों को साइबर खतरों और उनके बचाव संबंधित कानून व तकनीकी उपाय बताए। पूर्व जिलाधिकारी चेतन नौटियाल, सहायक नगर आयुक्त विजय चौहान, कुलपति डॉ. हिमांशु एरेना ने कहा, शिविर छात्रों को नेतृत्व करने की कला सिखाते हैं। इन शिविरों में छात्र विकास, समाजसेवा, सामाजिक सौहार्द, देश भक्ति के गुर भी सीखते हैं।
छात्रों ने सीखे साइबर अपराध से बचने के गुण
RELATED ARTICLES