Thursday, January 1, 2026
advertisement
Homeअपराधसुधीर हत्याकांड उपलब्ध कराई पिस्टल से हुई थी हत्या- एक की तलाश...

सुधीर हत्याकांड उपलब्ध कराई पिस्टल से हुई थी हत्या- एक की तलाश जारी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सुधीर हत्याकांड में पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर पवन राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश अभी जारी है। पुलिस अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।बीते 26 दिसंबर को कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर उर्फ भोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दयानंद उर्फ छोटू, ऋतिक रोशन उर्फ रोशन, उदय उर्फ किशन कुमार, दीपक और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस मामले में नामजद आरोपी विनय कुमार और असलहा उपलब्ध कराने वाले हिस्ट्रीशीटर पवन राजभर की तलाश में जुटी थी। इस बीच पुलिस ने पवन राजभर को बुधवार को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं। उसका नाम पहले भी हत्या के दो मामलों में सामने आ चुका है।पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि इसी आरोपी ने हत्याकांड में शामिल शूटरों को पिस्टल उपलब्ध कराई थी। इतना ही नहीं, हत्या की साजिश में शामिल छोटू और रोशन को वारदात से पहले अपनी बाइक से कुशीनगर के बोदरवार छोड़ने भी गया था। आरोपी ने न सिर्फ हथियार उपलब्ध कराया, बल्कि पूरे हत्याकांड में सक्रिय भूमिका निभाई।

पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया हिस्ट्रीशीटर
एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र ने बताया कि आरोपी लंबे समय से कानून की आंखों में धूल झोंकने में माहिर रहा है। उसके खिलाफ दर्ज किसी भी एफआईआर में वह अब तक कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। हर बार वह या तो अदालत से गिरफ्तारी पर रोक का आदेश ले आता था या फिर अंतिम समय में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देता था।इस बार भी वह अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश में था लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। यह पहला मौका है जब आरोपी को कोर्ट में सरेंडर से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें दे रहीं दबिश
एसपी नार्थ का कहना है कि सुधीर हत्याकांड की कड़ियां अभी पूरी तरह जुड़ी नहीं हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है, जो वारदात के बाद से भागा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।सुधीर की तेरहवीं के बाद गांव में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ग्रामीणों को अपराध से दूर रहने, अवैध हथियारों के दुष्परिणाम और कानून का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments