यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है। घंटों देरी से चल रहीं समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत देने के बजाय उनकी परेशानी बढ़ा रही हैं। मंगलवार को राजगीर से शहीद कैप्टन तुषार महाजन समर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे देरी से चली।मंगलवार को भी ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चली। इससे यात्रियों को हरिद्वार-देहरादून पहुंचने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।
देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से छह घंटे देरी से चली। इसके अलावा हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट की देरी से चली।दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से 30 मिनट से एक घंटे की देरी से चली। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को गर्मी के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।