Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डलखनऊ और वाराणसी के लिए चलेंगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

लखनऊ और वाराणसी के लिए चलेंगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ और वाराणसी सिटी के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 26 अप्रैल से 29 जून तक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को रामनगर से लखनऊ (05043) और लखनऊ से रामनगर (05044) तक 20 फेरे चलेगी। रामनगर से ट्रेन काशीपुर, बाजपुर, लालकुआं, पंतनगर, किच्छा होते हुए बहेड़ी, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, लखीमपुर, हरगांव, सीतापुर, सिधौली, मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन में दो जीएसएलआरडी, एक एसी द्वितीय, दो एसी तृतीय, तीन शयनयान, चार द्वितीय श्रेणी की चेयर कार, एक एसी चेयरकार और दो सामान्य द्वितीय श्रेणी समेत कुल 15 कोच होंगे। वहीं 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से वाराणसी सिटी (05055) और 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी सिटी से लालकुआं (05056) के लिए ट्रेन नौ फेरे चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-वाराणसी सिटी-लालकुआं और रामनगर-लखनऊ-रामनगर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

अब लालकुआं से बंगाल के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी संख्या 03415/03416 लालकुआं-माल्दा टाउन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मालदा टाउन से 24 अप्रैल और लालकुंआ से 25 अप्रैल से 10 फेरों के लिए निम्नवत चलेगी। 03415 माल्दा टाउन-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल (प्रत्येक बुधवार) को माल्दा टाउन से 17:15 बजे चलेगी। इसके बाद भागलपुर, पटना, बक्सर, वाराणसी और लखनऊ होते हुए लालकुआं में दूसरे दिन शाम 19:05 बजे पहुंचेगी। वापसी में 03416 लालकुआं-माल्दा टाउन एक्सप्रेस 25 अप्रैल को (प्रत्येक बृहस्पतिवार) लालकुआं से रात 21:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ, वाराणसी, पटना, भागलपुर होते हुए दूसरे दिन माल्दा टाउन रात 23:45 बजे पहुंचेगी। इसमें कुल 21 अनारक्षित कोच लगाएं जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments