कानपुर, 23 अक्टूबर 2025।
गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आज आगामी छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक मैथानी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर संस्कृति, परंपरा और आस्था के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व, जो प्रकृति, सूर्य देवता और मातृशक्ति की आराधना का प्रतीक है, हमारी राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को और समृद्ध करता है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा छठी मैया पूजन आयोजन उनकी विधानसभा क्षेत्र में ही होता है, जहां लाखों श्रद्धालु भक्ति और उल्लास के वातावरण में पूजन करते हैं। मैथानी ने कहा—
“छठी मैया के भक्त होने के नाते मैं स्वयं महीनों पहले से ही घाटों की तैयारी पर विशेष ध्यान देता हूं। सभी छठ पूजा स्थलों की साफ-सफाई, समुचित व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है ताकि श्रद्धालु निर्विघ्न पूजा कर सकें।”
विधायक ने विशेष रूप से बताया कि उनके क्षेत्र के अरमापुर क्षेत्र स्थित ‘बड़ी नहर घाट’ पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित करते हैं। यह स्थल अब एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पहचान बना चुका है।
इस अवसर पर घाट विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया, जिसमें विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ पार्षद नीरज कुरील, धर्म दूबे, विकास, अजय शुक्ला, अमित त्रिपाठी, मोहित बाजपेयी सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम का संचालन विधायक कार्यालय प्रभारी विपिन दुबे ने किया।







