Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डऔचक निरीक्षण थाने में गंदगी पर कार्रवाई नदारद एसएचओ लाइन हाजिर अचानक...

औचक निरीक्षण थाने में गंदगी पर कार्रवाई नदारद एसएचओ लाइन हाजिर अचानक डालनवाला थाने पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डालनवाला पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर सफाई से लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। सफाई की बदहाल व्यवस्था और एसएचओ मनोज मैनवाल को बहुत देर तक नदारद पाने पर लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया। मैनवाल सीएम के आने की सूचना मिलने के बावजूद बहुत देर से थाने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने थाने के रजिस्टर भी खंगाल लिए। वहां मौजूद आम लोगों से बातचीत की। उनकी शिकायतों को सुना।सीएम ने थाने के कारागार (लॉकअप) में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह से तत्काल समुचित साफ सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने उनके निर्देश पर तुरंत एसएचओ मैनवाल को लाइन हाजिर कर दिया।

सीएम विभिन्न सरकारी बैठकों से निपटने के बाद अचानक डालनवाला थाने पहुंच गए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, एफआईआर रजिस्टर और ड्यूटी चार्ट का गहन निरीक्षण किया। लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। थाने में मौजूद फरियादियों से भी बातचीत की। इस दौरान चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था और सत्यापन अभियान में ढिलाई पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने एसएसपी को विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जिम्मेदारी तय करने को कहा है।कानून व्यवस्था से जुड़ा प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह है। जनसेवा में लापरवाही, अनुशासनहीनता या संवेदनहीनता किसी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाबदेही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments