हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट के पदों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हुए। प्राचार्य डॉ.पंकज सिंह ने बताया कि विभिन्न शहरों से 33 प्रतिभागियों ने जूनियर रेजीडेंट पदों के लिए साक्षात्कार दिया। इसमें 20 जेआर चयनित हुए हैं। इन्हें न्यूरो, इमरजेंसी और आर्थो विभाग में भेजा जाएगा। मेडिकल काॅलेज में विभिन्न विभागों में सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट समेत ट्यूटर, डिमोन्सट्रेटर के कई पद खाली चल रहे हैं। आगे भी साक्षात्कार होंगे। चयन समिति में प्राचार्य डॉ.सिंह के अलावा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.शहजाद अहमद और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल रहे।
सुशीला तिवारी अस्पताल को 20 जूनियर रेजीडेंट मिले
RELATED ARTICLES