रामनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ इस्कॉन रामनगर की ओर से लखनपुर चौक पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया।इस्कॉन रामनगर, रामनगर के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस्कॉन के चिन्मय कृष्णा की रिहाई के लिए के विरोध में हरिनाम संकीर्तन जप कर लखनपुर चौक पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। बाद में केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसके साथ ही श्री मद्भागवत गीता को उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों व स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार से वैदिक शिक्षा केंद्र खोलने की भी मांग की। हर्ष सुंदरियाल, संजय डोर्बी, भूपेंद्र खाती, राकेश नैनवाल, राजू रावत, राहुल रावत, अजय अग्रवाल, पंकज धस्माना, घनश्याम, मदन जोशी, मंगल सिंह, सरदार जगजीत सिंह, दिनेश मेहरा, अजय गोयल, अनुज गोयल, आशीष वर्मा, सलभ मित्तल, शिवि अग्रवाल आदि रहे।
लखनपुर चौक पर किया सांकेतिक धरना-प्रदर्शन
RELATED ARTICLES