हल्द्वानी। शहर के एकमात्र मिनी स्टेडियम में पाइप क्षतिग्रस्त होने से फुटबाल मैदान की हरियाली धूमिल हो चुकी है। एक माह पूर्व पानी की मोटर में आई खराबी इसका कारण थी। अमर उजाला में समाचार प्रकाशित होने के बाद मोटर तो दुरुस्त कराई गई लेकिन अब नई परेशानी खेल की भूमि को बंजर कर रही है। यहां पानी पहुंचाने वाली पाइपलाइन खराब हो चुकी है जिससे यहां मैदान को पानी नहीं मिल पा रहा है। हल्द्वानी स्टेडियम के फुटबाल मैदान में हॉकी के खिलाड़ी भी अभ्यास करते हैं। सिंचाई न होने से मैदान जगह-जगह सूख गया है और घास उखड़ चुकी है। इससे जगह-जगह मिट्टी दिखाई दे रही है। इससे खिलाड़ियों को परेशानी होने के साथ ही मैदान की सुंदरता भी खत्म हो गई है। 16 से 21 नवंबर तक राज्य स्तरीय फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया था। छह दिवसीय मुकाबले में खिलाड़ियों की प्रत्येक किक से उड़ती धूल ने उन्हें परेशान किया। इस दौरान मैदान की सूख चुकी घास और उखड़ी स्तर खिलाड़ियों की परीक्षा लेती रही। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि मोटर को सही करवाया गया है। मैदान तक पानी पहुंचाने वाले खराब पाइप को बदलना है। कर्मचारी पाइप से मैदान की सिंचाई कर रहे हैं।
मैदान की हरियाली को सिस्टम की किक
RELATED ARTICLES







