सेलाकुई थाना पुलिस ने सहारनपुर निवासी एक ड्रग पैडलर को 31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान राजा रोड के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया। उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 31 ग्राम स्मैक मिली। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र निवासी सनी चुंग के रूप में हुई। आरोपी हाल में डाकपत्थर में रह रहा है।
दर्जी को नशे की लत ने बना दिया पैडलर
आरोपी सनी चुंग ने बताया कि वह गीता भवन के पास कपड़े की सिलाई करता है। उसे नशे की लत लग गई थी। नशे की पूर्ति और जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह स्मैक बेचने लगा। बताया कि वह बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक लाकर विकासनगर और आसपास के क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज में बेचता है।