देहरादून। दूर दराज के क्षेत्रों में नागरिकों को देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस ने घर के पास पासपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की। जिसके तहत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मोबाइल वैन 22 और 23 नवंबर को नई टिहरी में सेवा देगी। इस कैंप में नए और reissue श्रेणी के ऑनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैंप में तत्काल श्रेणी,पीसीसी के लिए आवेदन और दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। दो दिवसीय शिविर के तहत नागरिक विकास भवन में पासपोर्ट के आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न करा सकते हैं। दो दिन में प्रत्येक दिवस पर 50 अप्वाइंटमेंट स्वीकार किए जाएंगे।
नई टिहरी में लगने वाले दो दिवसीय शिविर में पासपोर्ट के नए और नवीनीकरण (री इश्यू) के ऑनलाइन भरे गए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. शिविर का लाभ लेने के लिए नागरिक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस शिविर में तत्काल श्रेणी और पीसीसी संबंधी आवेदन या किसी कारण होल्ड पर डाले गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक जानकारी www.passportindia.gov.in के होम पेज पर प्राप्त की जा सकती है.क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने पर निर्धारित शुल्क जमा करके पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए विकासभवन,न्यू टिहरी के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा। नियत दिन,समय और स्थान पर आवश्यक दस्तावेज की मूलप्रति और फोटोकॉपी लेकर जांच के लिए उपस्थित होना होगा।