नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने एक नई पहल शुरू कर दी है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का निचला क्रम पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था. अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल की कप्तानी और हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली गेंदबाजी लाइनअप ने भी बड़ी पहल कर दी है.बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी गेंदबाज बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. नेट्स में सभी बल्लेबाज बल्ले के साथ पसीना बहा रहे हैं. उनका मानना है कि वो टीम के लिए बल्ले के साथ योगदान देना चाहते हैं.वो काफी जरूरी पोजीशन होती है क्योंकि वहां पर या तो आप बल्लेबाजों के साथ बैटिंग कर रहे होते हो या फिर मैच में कुछ नहीं बचा होता है. या मैच फंसा होता है. मैं हमेशा 20-30 रन या 40 रन बनाने का दवाब मैं अपने ऊपर डालता हूं’
वहीं सिराज ने कहा, ‘ मेरा ये मकसद है कि मैं अपनी टीम के लिए कितना योगदान दे सकता हूं. कितना मैं रन बना सकता हूं’. सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा कहते हैं कि, ‘हमें सुनिश्चित करना है कि हमारी भूमिका क्या है जब बल्लेबाज बैटिंग कर रहे हैं. हमें एक दूसरे से बात करनी चाहिए और उस समय सही चीजें बतानी चाहिए और सेशन को बोरिंग नहीं होने देना चाहिए’.भारतीय गेंदबाजों की इस नई पहल को बॉलर बैटिंग डे का नाम दिया गया है. इस दिन नेट्स में सिर्फ गेंदबाज ही बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया.