नैनीताल। तल्लीताल में स्कूटी चलाते समय युवक को मोबाइल पर बात करना भारी पड़ गया। रोकने पर युवक के पास डीएल नहीं मिला तो पुलिस ने स्कूटी सीज कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस तल्लीताल से धर्मशाला के बीच गश्त कर सड़क किनारे पार्क वाहनों को हटवा रही थी। इसी दौरान तल्लीताल से धर्मशाला की ओर एक युवक स्कूटी चलाते हुए फोन पर बात करते हुए आ रहा था। पुलिस के टोकने पर भी जब युवक ने मोबाइल नहीं रखा तो स्कूटी रोक पुलिस ने युवक से डीएल दिखाने को कहा, लेकिन युवक के पास डीएल नहीं मिला। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि तल्लीताल हरिनगर निवासी आदिल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी स्कूटी यूके 04 टीबी 6396 को सीज कर दिया गया है।
स्कूटी चलाते मोबाइल पर बात करना युवक को महंगा पड़ा
RELATED ARTICLES







