रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से धोखाधड़ी करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे फर्जी वेबसाइटों पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है। जो फर्जी बुकिंग साइट बनाने वालों को खोज निकालेगी और कार्रवाई करेगी। कई शातिर ठगों ने गवर्नमेंट शब्द का इस्तेमाल कर कई फर्जी साइटें बनाई है, जिससे पर्यटक झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफाई-नाइट स्टे के लिए इस वेबसाइट से कराएं बुकिंग। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों की तादाद में देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. जो कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता और वन्य जीवों के दीदार करते है. ऐसे में कॉर्बेट पार्क आने से पहले पर्यटक बुकिंग करवाते हैं। जिसके तहत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की वेबसाइट https://corbettgov.org के जरिए डे सफारी और नाइट स्टे की ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं। यही कॉर्बेट पार्क की आधिकारिक वेबसाइट है, लेकिन इसके इतर कई फर्जी वेबसाइट भी चल रहे हैं. जो पर्यटकों को बुकिंग के नाम पर चूना लगाते हैं।
फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स गठित। कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों से फर्जी वेबसाइट के जरिए धोखाधड़ी कर मोटी रकम वसूलने के कई मामले आ चुके हैं। जिन पर पार्क प्रशासन ने कार्रवाई भी कर चुका है, लेकिन ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसके तहत पार्क प्रशासन की टास्क फोर्स टीम लगातार इन फर्जी वेबसाइटों पर नजर रख रही है। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।
क्या बोले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला ने बताया कि पहले भी कई बार देखा गया है कि फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से मोटी रकम वसूले गए हैं। इसे देखते हुए एक टास्क फोर्स गठन कर निगरानी रखी जा रही है। ऐसे प्रकरण जो भी सामने आ रहे हैं। उनकी बुकिंग को कैंसिल कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क के आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करने की अपील की।