हल्द्वानी नगर निगम में शामिल नए वार्डों में व्यवसायिक भवनों पर गृह और सफाई कर पर 25 फीसदी की छूट देते हुए इन करों को जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने निगम के स्वामित्व वाली दुकानों का किराया छूट समेत जमा करने की अंतिम तिथि को भी दो माह के लिए बढ़ाया है। तय किया गया है कि अब इसके बाद किराए में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में इनके साथ ही 32 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।मेयर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता में लगभग चार घंटे तक चली बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने पिछली मीटिंग की कार्रवाई की पुष्टि की। इसके बाद पार्षदों ने अपने वार्डों की बिजली, सफाई और सड़क से जुड़ीं समस्याएं उठाईं। मेयर बिष्ट ने बताया कि बरेली रोड पर बंद पड़ी कृष्णा कत्था फैक्टरी के 18 बीघा वाले भूखंड परिसर में रह रहे लगभग 25 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने के बाद नगर निगम यहां अपना कैंप कार्यालय स्थापित करेगा। वर्तमान कार्यालय भवन का विस्तार करते हुए पीछे की ओर खाली भूखंड पर 6.94 करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण होगा। बैठक में वित्त नियंत्रक स्मिता जोशी, लेखाधिकारी गणेश भट्ट, कर अधीक्षक महेश चंद्र पाठक व पूजा, डा. मनोज कांडपाल, सहायक अभियंता नवल नोटियाल, अमोल असवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
ये प्रस्ताव भी पास
मंगल पड़ाव में चार मंजिला भवन का निर्माण कर 56 दुकानों के अलावा शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा
मंगल पड़ाव के पुराने टैंपो स्टैंड से लगी भूमि और मंडी बाईपास में वेंडिंग जोन बनाया जाएगा।
शनि बाजार में फड़ व्यवसाइयों की सुविधा के लिए चार गुणा छह फुट के चबूतरे बनाए जाएंगे।
यूजर चार्ज की रसीद दिखाने के बाद ही नगर निगम से प्रमाणपत्र जारी होंगे।
कैनाल रोड का नाम बदलकर जगत सिंह पांगती मार्ग करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
स्वास्थ्य अनुभाग में कार्यरत फील्ड कर्मियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। 15 दिसंबर तक सभी वार्डों में पार्षदों के आवास पर मशीनें लगाई जाएंगी।
शहर में बनेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन
ई-व्हीकल के बढ़ते चलन को देखते हुए नगर निगम चार्जिंग स्टेशन बनाने जा रहा है। शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में निगम क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। यह भी तय किया गया कि नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम सीमा क्षेत्र में स्थित एसटीपी से ट्रंचिंग ग्राउंड तक 1.10 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
स्टेच्यू आफ यूनिटी का दीदार करेंगे पार्षद
बोर्ड बैठक में तय किया गया कि जल्द ही नगर निगम के सभी पार्षदों को अंतरराज्यीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुजरात ले जाया जाएगा। उन्हें वहां स्थित निकायों की ओर से कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराने के साथ साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का भी दीदार कराया जाएगा।
एसडीएम दफ्तर की जमीन पर निगम की नजर
बोर्ड बैठक में उपजिलाधिकारी कार्यालय के नमो भवन में शिफ्ट होने के बाद वहां खाली होने वाले भवन और भूखंड को नगर निगम के नाम हस्तांतरित कराने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि निगम ने नैनीताल रोड में तहसील के समीप पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से संचालित लाइब्रेरी वाली भूमि नमो भवन के नाम कर दी है। इसके एवज में निगम सरकार से एसडीएम कार्यालय वाली भूमि व भवन को नगर निगम के नाम हस्तांतरित कराने की मांग करेगा।
जनता को जल्द मिलेगा आरोग्य क्लीनिक का लाभ गजराज
मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने नगर निगम जल्द ही अपने सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर निगम कर्मी और निगम से सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिक इस गोल्डन कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा निगम क्षेत्र में दस अलग अलग स्थानों पर आरोग्य क्लीनिक भी स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक क्लीनिक में एक डाक्टर और एक फार्मासिस्ट उपलब्ध होगा। इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए बेस या सुशीला तिवारी अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कहा कि महीने भर के भीतर सभी आरोग्य क्लीनिक काम करना शुरू कर देंगे।







