नैनीताल। बालिका से दुष्कर्म मामले के बाद से वाहन चालकों के काम पर काफी फर्क पड़ गया है। मंगलवार को पर्यटकों की चहल-पहल के बावजूद बहुत से सैलानियों ने टैक्सी की बुकिंग कैंसिल कर दी है। जहां सीजन में 80 से 90 फीसदी टैक्सी बुक हो जाती थी, वहीं इस घटना के बाद मुश्किल से चार पांच दिनों में दो से तीन प्रतिशत टैक्सी मुश्किल से चली। इस बीच करीब 10 से 15 फीसदी पर्यटक ही यहां आए हैं।
तल्लीताल टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश ने बताया कि घटना के बाद से काम ठप पड़ गया है। अब कारोबार 95 से पांच फीसदी पर आ गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी पर काम करने वाले चालकों को हो रही है। अभी तल्लीताल में कुल 40 से 45 टैक्सी हैं जो पूरी तरह से बंद हैं। वहीं रोडवेज स्टैंड में 10 से 12 बसें होती थीं, जो चार से पांच चक्कर लगाती थीं। बसें अब दो से तीन फेरे ही लगा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार बीते वीकेंड में लगभग 20 लाख रुपये कमाई हुई थी, जो इस साप्ताहांत घट सकती है।