विकासनगर। शिशु विद्या मंदिर स्कूल डाकपत्थर से कार्यमुक्त किए शिक्षकों ने विद्यालय गेट पर धरना दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर बिना कारण और नोटिस दिए 10 शिक्षकों और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का आरोप लगाया। धरने पर बैठीं शिक्षिका सपना गुप्ता ने बताया कि वह 35 वर्ष से विद्यालय में सेवाएं दे रही थीं। बताया कि विद्यालय प्रबंधन पूर्व में भी इस तरह की मनमानी कर चुका है। विद्यालय प्रबंधन के इस तानाशाही भरे निर्णय से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बताया कि उन्हें बिना कारण के अचानक विद्यालय से बाहर कर देना समझ से परे है। बताया कि जब तक सभी शिक्षकों की बहाली नहीं होती है, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर राजेश चौहान, रविंद्र धीमान आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय से बाहर किए गए शिक्षकों ने दिया धरना
RELATED ARTICLES