भीमताल(नैनीताल)। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभाग की ओर से काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद जिले के पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों में 129 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटेगी। मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथि तय होते ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। सीईओ ने कहा कि ओखलकांडा, बेतालघाट, रामगढ़ और धारी के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
काउंसलिंग के साथ नियुक्त होंगे शिक्षक
RELATED ARTICLES







