कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर दो दिन से लापता है। परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाल प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि मंगलवार को बाबूगढ़ निवासी मुन्ना कोतवाली आए। उन्होंने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से गायब है। काफी खोजने पर भी उसका पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोर की तलाश की जा रही है।
दो दिन से किशोर लापता मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES