Thursday, September 25, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डसीमेंट के स्लैब के नीचे दबने से किशोर की मौत

सीमेंट के स्लैब के नीचे दबने से किशोर की मौत

पीरूमदारा। रामनगर के पीरूमदारा किसान इंटर कॉलेज के पास नाले के नीचे पेयजल लाइन ठीक कर रहे किशोर पर सीमेंट का स्लैब गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।सक्खनपुर पीरूमदारा निवासी गजराम सिंह का पुत्र अभिजीत (15) किसान इंटर कॉलेज के पास स्थित नाई की दुकान पर काम करता था। मंगलवार देर रात उसने दुकान में पानी की सप्लाई ठीक करने के लिए दुकान के आगे स्थित नाले का स्लैब हटाया और पेयजल लाइन ठीक करने लगा। इस बीच सीमेंट का स्लैब उसके ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। उसे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिजीत के पिता मजदूूरी करते हैं। उसका एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments