भीमताल(नैनीताल)। शिक्षा से वंचित किशोर दसवीं पास की उम्र में एबीसीडी सीखेंगे। नैनताल जिले में 24025 व्यस्क अशिक्षित हैं। साक्षरता दर बढ़ाने के साथ हर एक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के प्रयास के तहत शिक्षा विभाग की ओर से इन्हें पढ़ने-लिखने लायक बनाया जाएगा। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विभाग जिले में शिक्षा से वंचित व्यस्कों को शिक्षा का लाभ देगा। इन सभी के लिए प्रशिक्षक नियुक्ति किए जाएंगे और प्रत्येक प्रशिक्षक को 10 व्यस्कों का जिम्मा सौंपा जाएगा। प्रशिक्षकों की ओर से इन्हें शिक्षा के साथ बुनियादी साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान, डिजिटल साक्षरता और जीवनोपयोगी कौशल भी दिया जाएगा। इस योजना का लाभ 15 साल से अधिक उम्र के शिक्षा से वंचित वयस्क को दिया जाएगा। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के चयनित व्यस्कों को ही शिक्षा दी जाएगी। जिले में 24025 वयस्क ऐसे है जो शिक्षा से वंचित रह गए हैं। इन व्यस्कों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी को साक्षर बनाया जाएगा ताकि समाज में वे शिक्षा और डिजिटल ज्ञान से खुद को मजबूत बना सकें। पुष्कर टम्टा, नोडल अधिकारी, नैनीताल
दसवीं पास की उम्र में एबीसीडी पढ़ेंगे किशोर
RELATED ARTICLES







