Wednesday, January 21, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डअवैध कब्जा मामला अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार ने विधायक अरविंद पांडेय को...

अवैध कब्जा मामला अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार ने विधायक अरविंद पांडेय को थमाया नोटिस

पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडेय के आवास परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने को तहसील प्रशासन ने नोटिस थमाया। मंगलवार की शाम को गदरपुर तहसील के कानूनगो भगत सिंह पटवारी, सुरजीत सिंह, हरजीत जितेंद्र सिंह और सरताज अली क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे के आवास पर पहुंचे विधायक की अनुपस्थिति में उन्होंने उनके पुत्र अतुल पांडे को आवास परिसर में बने कैंप कार्यालय की 0.158 हेक्टेयर भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने संबंधित नोटिस दिया।कानूनगो भगत सिंह ने बताया कि यह नोटिस सुनील यादव बनाम उत्तराखंड सरकार के निर्देश के अनुपालन में दिया गया है। बताया कि खाता संख्या 64 खसरा 12 ग में रास्ते के एक ओर सिंचाई विभाग की नहर तथा दूसरी ओर विधायक आवास के सामने 0.158 हेक्टेयर में अवैध निर्माण चिन्हित किया गया है। जिसे 15 दिन में हटाने संबंधित नोटिस विधायक की अनुपस्थिति में उनके पुत्र अतुल पांडेय को दिया गया है।

विधायक पुत्र ने कहा कि वह लोग 2015 से यहां पर काबिज हैं। वह तहसील प्रशासन का साधुवाद करते हैं कि उन्होंने 11 साल बाद इसकी सुध ली है। उन्होंने उन लोगों की मेहनत को भी सराहा है, जिन्होंने इतनी मेहनत करके यह जगह चिन्हित कराई है। कहा कि उनके पिता परिवार के अभिभावक हैं। उनके आने पर उनके निर्देशानुसार ही कुछ कहा जा सकेगा।सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन में गदरपुर, दिनेशपुर, गूलरभोज में अवैध अतिक्रमण चिन्हित किया जा रहा है। 14 तारीख को एक शिकायती पत्र विधायक के खिलाफ मिला था। जिस पर राजस्व टीम को जांच करने के लिए कहा गया। जिसमें जानकारी निकल कर आई कि खाता संख्या 64 के खसरा संख्या 12 ग में 0.158 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा है। जिस संबंध में राजस्व कर्मियों को नोटिस देने भेजा गया था। अगर इस संबंध में विधायक के पास कोई साक्ष्य हैं तो वह प्रस्तुत कर सकते हैं। – लीना चंद्रा धामी तहसीलदार, गदरपुर।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments