एम्स ऋषिकेश में छह दिवसीय डायबिटीज एजुकेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे दिन विशेषज्ञों ने प्रतिभागी स्वास्थ्य कर्मियों और नर्सेस को मधुमेह की रोकथाम और इसे नियंत्रित करने संबंधी विस्तृत जानकारियां दी। बुधवार को एम्स में डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. कल्याणी श्रीधरन ने बच्चों के मधुमेह ग्रसित होने से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बच्चों में होने वाले मधुमेह के प्रकार और उपचार विधियों पर प्रकाश डाला।
डॉ. राजकुमार ने मधुमेह ग्रसित रोगियों में व्यायाम के महत्व और भूमिका की जानकारी दी। व्यायाम से मधुमेह को नियंत्रित करने के साथ ही दवा के इस्तेमाल को भी कम किया जा सकता है। डाॅ. गौरव चिकारा और डॉ. ऋफिका ने भी विचार रखे। नर्सिंग फैकल्टी डॉ. मलार कोडी ने सर्जरी के दौरान मधुमेह से ग्रसित मरीजों के उपचार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डॉ. राजाराजेश्वरी ने मधुमेह से ग्रसित मरीज की बीमारी से उसके पारिवारिक, वैवाहिक, सामाजिक व आर्थिक जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया।