देहरादून। जोश वेलफेयर सोसाइटी की ओर से छह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान चलाया गया है। सरकारी विद्यालयों में जाकर छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए। सोसाइटी की अध्यक्ष सुप्रिया चौहान ने कहा कि आज कम उम्र में लोगों को नशे की लत लग रही है। ये एक चिंताजनक स्थिति है। ऐसे में समय रहते हमें जागरूक होना पड़ेगा। कहा कि संस्था लगातार इस दिशा में काम कर रही है। कहा कि तंबाकू, शराब, ड्रग्स का सेवन करने से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन पर गहरा असर पड़ता है।







