जसपुर। महुआडाबरा की मतदाता सूची में जांच के बाद 96 लोगों के आवेदन निरस्त कर मतदाता सूची से नाम काटने की रिपोर्ट भेजी गई है। इनमें दस मृतकों के नाम भी शामिल थे।बीते दिनों नगर पंचायत महुआडाबरा के ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान के साथ एसडीएम से नगर पंचायत में ग्राम बहादरपुर एवं अन्य स्थानों के लोगों द्वारा फर्जी वोट बनवाने की शिकायत की थी। एसडीएम गौरव चटवाल ने दोनों पक्षों को बुलाकर जांच की तो 96 वोट फर्जी मिले। इस क्रम में नगर पंचायत के वार्ड एक की सूची में चार त्रुटिवश, दस मृतक, 11 बाहरी, दो डबल मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा वार्ड दो की सूची में ग्राम बहादुरपुर के 64 ग्रामीणों समेत 66 लोगों के नाम चढ़े थे। वार्ड तीन की सूची में तीन नाम भी गलत थे। एसडीएम मतदाता सूची से फर्जी नाम काटने रिपोर्ट भेज दी है। एसडीएम के पेशकार प्रकाश मेर ने बताया कि मतदाता सूची से नाम काटने को जिले को रिपोर्ट भेज दी गई है। केवल जिले से ही नाम काटे जाते है।
दस स्वर्गवासी मतदाता सूची में मिले
RELATED ARTICLES