Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमशीन का पाइप फटने से हुआ हादसा निर्माणाधीन स्कूल की चौथी मंजिल...

मशीन का पाइप फटने से हुआ हादसा निर्माणाधीन स्कूल की चौथी मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की हुई मौत

एसजीआरआर तालाब के निर्माणाधीन हिस्से की चौथी मंजिल से गिरे दो मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल हो गया। मृतकों में एक लखीमपुर खीरी यूपी और दूसरा नेपाल मूल का रहने वाला था। एक मजदूर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। हादसा लेंटर में सीमेंट और कंक्रीट का मिश्रण डालने वाली मशीन का पाइप फटने से हुआ। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि एसजीआरआर तालाब स्कूल का विस्तार हो रहा है। यहां शुक्रवार को निर्माणाधीन भवन की चौथी मंजिल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था। यह निर्माण दीपक बंसल और अनिल नाम के ठेकेदारों की देखरेख में चल रहा है।इसमें लखीमपुर खीरी के परसिया क्षेत्र के गांव गोलबोसी निवासी विनोद, नेपाल निवासी सियाराम और लखीमपुर खीरी निवासी राजकुमार काम कर रहे थे। इस दौरान लेंटर में कंक्रीट और सीमेंट का मिश्रण डाल रही मशीन का पाइप अचानक फट गया। इससे जोरदार झटका लगा और पाइप इन तीनों मजदूरों से जा टकराया।

यह टक्कर इतनी तेज थी कि विनोद और सियाराम चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। जबकि, राजकुमार लेंटर पर ही दूर छिटककर जा गिरा। तीनों घायल मजदूरों को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, यहां विनोद और सियाराम की मृत्यु हो गई। जबकि, राजकुमार का इलाज चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि विनोद की पत्नी अनारकली की शिकायत पर दीपक बंसल और अनिल के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है कि यह पाइप किस तरह और किसकी लापरवाही से फटा।सवाल यह भी है कि क्या मशीन का यह पाइप ज्यादा पुराना था, जिसकी समय से देखरेख नहीं की गई। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments