टिहरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ।सुबह ही विकासनगर-चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर एक रोड एक्सीडेंट हुआ। जिसमें एक अल्टो अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। अब टिहरी के नरेंद्रनगर में सड़क हादसे की खबर है। नरेंद्रनगर कुम्हारखेड़ा तिराहे से लगभग 4 किमी आगे गुजराड़ा मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार (बलेनो) वाहन संख्या UK14 B 6828 नीचे खाई में जा गिरी। कार सुरकंडा मंदिर की ओर से आ रही थी। कार सवार सुरकंडा मंदिर से अपने घर बापू ग्राम ऋषिकेश जा रहे थे।
गाड़ीदेवेंद्र सिंह पुत्र सरोप सिंह, निवासी बापू ग्राम गली नंबर 20 ऋषिकेश उम्र 35 साल वर्ष चला रहा था। कार में सवार चालक सहित कुल 2 घायल अवस्था में थे। राहत व बचाव कार्य के लिए थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहायता से घायलों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल भेजा गया है। दुर्घटना में घायलों के परिजनों को सूचना दी गयी है।