Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधआरोपी गिरफ्तार युवतियों को सरकारी नौकरी और शादी का झांसा देकर की...

आरोपी गिरफ्तार युवतियों को सरकारी नौकरी और शादी का झांसा देकर की लाखों की ठगी

रुद्रपुर। काशीपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लड़कियों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मौजूदा समय में डेटिंग एप के माध्यम से 8 लड़कियों के संपर्क में था। आरोपी 20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में देहरादून, नैनीताल में मुकदमे दर्ज हैं। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 नवम्बर को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर में जनसुनवाई की। जिसमें एक महिला ने शिकायत दर्ज कराकर बताया कि कुछ समय पहले मेट्रीमोनियल साइट पर चारू चन्द्र जोशी नामक व्यक्ति ने उससे शादी के लिए संपर्क किया। जान पहचान बढ़ने पर युवती को अपने विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया।

आरोपी की बातों पर विश्वास कर युवती व उसकी सहेली आ गईं और परमानेंट जॉब लगाने के लिए आरोपी द्वारा 8,57,000 हजार रुपये धोखाधड़ी कर ली गई। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर विवेचना की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी चारु लड़कियों से डेटिंग एप और मेट्रोमोनियल साइट से संपर्क करता है। झांसे में लेने के बाद आरोपी उन्हें सरकारी जॉब लगाने की बात कह कर लाखों रुपए ऐंठ लेता है। जांच में ये भी पता चला कि अभी आरोपी 8 लड़कियों से साइट के माध्यम से बातचीत कर चुका है।साथ ही अब तक वह 20 लाख की धोखाधड़ी कर चुका है। सर्विलांस की मदद से आरोपी चारू चन्द्र जोशी हाल निवासी हॉल फ्रेंड्स कॉलोनी दो नहरिया हल्द्वानी नैनीताल को को मुखानी थाना क्षेत्र हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ नैनीताल, ऋषिकेश और जनपद में 7 मुकदमे दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments