Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधनशामुक्ति केंद्र में हत्या के आरोपियों को भेजा गया जेल

नशामुक्ति केंद्र में हत्या के आरोपियों को भेजा गया जेल

प्रेमनगर स्थित नशामुक्ति केंद्र में भर्ती मेरठ के अजय कुमार की हत्या के दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही अजय कुमार के परिजन पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को अपने साथ मेरठ ले गए।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अजय कुमार को मांडूवाला स्थित नशामुक्ति केंद्र में गत आठ अप्रैल को भर्ती किया गया था। केंद्र का एक कर्मचारी चाय लेकर कमरा नंबर आठ में गया तो उसने देखा कि अजय कुमार खून से लथपथ पड़े हुए हैं। यह देखकर कर्मचारी ने संचालक रविंद्र कुमार को सूचना दी। जांच की गई तो पता चला कि अजय कुमार की मृत्यु हो चुकी है।

प्राथमिक पड़ताल के बाद ही पुलिस ने वहां इलाज करा रहे पंजाब के बठिंडा के रहने वाले गुरदीप सिंह और हरमनदीप सिंह को हिरासत में ले लिया। ये दोनों स्मैक के लती हैं। एसएसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोनों ने अजय के मुंह पर तकिया रखकर चम्मच से गर्दन और सीने पर कई वार किए।इससे अजय कुमार की मौत हो गई। जांच में पता चला है कि इन दोनों का अजय कुमार से झगड़ा होता था। अजय कुमार ने एक दिन पहले भी इनसे गाली गलौज की थी। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को अजय कुमार के शव का डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के दौरान पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। परिजन शव को मेरठ ले गए हैं।

नशामुक्ति केंद्र की हो रही है जांच
इस मामले में पुलिस ने नशामुक्ति केंद्र की जांच भी शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि मौके पर सुरक्षा गार्ड नहीं था। ऐसे में जांच का विषय है कि इतनी बड़ी संख्या में इलाज करा रहे लोगों की सुरक्षा में कोई गार्ड क्यों नहीं था। साथ ही इस केंद्र के दस्तावेज की जांच भी प्रशासन के माध्यम से की जा रही है। जल्द ही यदि कोई खामी पाई गई तो संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments