नैनीताल। सीजेएम कोर्ट में फौजदारी के एक मामले में जमानतियों के फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोपी को तल्लीताल पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर तल्लीताल पुलिस की ओर से चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। फौजदारी अहलमत सीजेएम नैनीताल विजय जोशी ने बीते सप्ताह थाने में शिकायत करते हुए कहा था कि एक वाद में मेरठ के एडीएम सिटी की आख्या के आधार पर अभियुक्त तल्लीताल निवासी राहुल गर्ग, उक्त मामले में पैरोकार रहे रवि कुमार जैन निवासी मुल्तानगर भोला बागवत (मेरठ) व कथित जमानतीगण तल्लीताल निवासी शंकर व बाबू राम ने आपराधिक षड्यंत्र कर तथा कथित जमानतियों के फर्जी दस्तावेज व फर्जी शपथ पत्र बनाए थे, जिन्हें न्यायालय में पेश कर दिया। इसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी को रिहा कर दिया था। सीजेएम ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोपी को जेल
RELATED ARTICLES